Categories
Tilak Ram Gupta

तिलक राम गुप्ता जी के चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन

दिनांक 16 जनवरी 2025 को त्रिनगर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भाई तिलक राम गुप्ता जी के चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन और नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

इस शुभ अवसर पर हमारे प्रिय सांसद प्रवीण खंडेलवाल जी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। इसके अलावा, हमारे सम्माननीय अतिथि:

• श्रीमती सुधा यादव जी

• श्री वीरेंद्र गोयल जी

• श्री किशन बेमाड़ जी

• श्रीमती मीनू गोयल जी

• श्री रवि हंस जी

• डॉ. रामकिशन जी

• श्री अजय खटाना जी

• श्री अमित ठाकुर जी

• श्री अतुल भंसाली जी

• श्री रमेश डबास जी

• श्री महेश अवाना जी

• श्री बेगराज खटाना जी

इन सभी महानुभावों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को और भी गौरवमयी बनाया।

यह कार्यालय केवल एक स्थान नहीं, बल्कि त्रिनगर की जनता की सेवा, विकास, और बेहतर भविष्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। विशाल जनसमूह और कार्यकर्ताओं का उत्साह स्पष्ट संकेत देता है कि त्रिनगर में भाजपा की विजय निश्चित है।

त्रिनगर के सर्वांगीण विकास और खुशहाल भविष्य के लिए भाई तिलक राम गुप्ता जी का नेतृत्व आवश्यक है। आपके समर्थन और विश्वास से हम इस बदलाव की यात्रा को और मजबूत करेंगे।

हम बदलेंगे हालात, भाजपा के साथ।