तिलक राम गुप्ता

प्रिय मतदाताओं,

अगर व्यक्ति में दृढ़ इच्छा शक्ति और समाज सेवा की भावना हो तो उसके लिए कोई भी डगर कठिन नहीं है। आज हम आपका परिचय त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र AC-16 से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री तिलक राम गुप्ता से करवा रहे हैं।

श्री गुप्ता के जीवन को हम समाज के सभी बिन्दुओं से समाहित देखने के पश्चात्‌ यह कह सकते हैं कि उनका जीवन राजनैतिक रूप से ही नही, अपितु सामाजिक, शिक्षा, चिकित्सा व धार्मिक रूप से भी समाज के लिए एक अमूल धरोहर है।

श्री तिलक राम गुप्ता का जन्म 25 दिसम्बर, 1951 में स्व. श्री आशा राम गुप्ता के परिवार में, गाँव उम्मेदगढ़ जिला सोनीपत (हरियाणा) में हुआ। इन्होने अपनी शिक्षा त्री नगर (दिल्ली) में रहते हुए पूरी की। एक व्यवसायिक परिवार के सदस्य होने के बावजूद इनका रूझान राजनीति में बचपन से ही रहा। इन्होने अपने राजनैतिक जीवन की शुरूआत सन्‌ 1967 में संघ के कठिन अनुशासन में रहकर शुरू की।

सन्‌ 1967 के नगर निगम चुनाव हो या सन्‌ 1972 एवं सन्‌ 1977 के लोकसभा चुनाव, यह अपने परिवार के साथ संघ के निर्देश पर एक सजग कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहे।

सन्‌ 1980 में भाजपा के नई पार्टी के रूप में उदय के साथ ही इन्होने भाजपा के सक्रिय सदस्य के रूप में अपने राजनैतिक योगदान की शुरूआत की।

व्यक्तिगत व पारिवारिक जीवन में एक आज्ञाकारी पुत्र, रामतुल्य भाई, सच्चे जीवन साथी व जिम्मेवार पिता के रूप में अपने सभी कर्तव्यों का पालन करते हुए और अपने जीवीका को इमानदारी व मेहनत के साथ सफल व्यवसायी के रूप में भी अपने आपको लोहा मण्डी नारायणा व परिवार के सभी उधोगो में अपने अनुभव के आधार पर मार्गदर्शन भी दिया।